boltBREAKING NEWS

राष्ट्रीय सेवा योजना के अभिमुखीकरण का दूसरा दिवस संपन्न

राष्ट्रीय सेवा योजना के अभिमुखीकरण का दूसरा दिवस संपन्न

मेंघरास हेमराज तेली | बनेड़ा के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अभिमुखीकरण कार्यक्रम का दूसरा दिवस संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. के.एल. मीणा ने बताया कि महाविद्यालय के इस सत्र में नए जुड़े स्वयंसेवकों हेतु सेवा योजना के तीन दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत 27 अक्तूबर से की | जिससे विद्यार्थियों के सेवा योजना उद्देश्यों से अवगत करवाया जा सकें। साथ ही इस दिन मतदाता जागरूकता के लिए वाहन रैली का आयोजन भी किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि सेवा योजना के सामाजिक एवं राष्ट्र सेवा के उद्देश्यों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने में यह अभिमुखीकरण कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त महाविद्यालय के राजकुमार मीणा एवं प्रमोद मीणा की कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रहीं थीं।